Akash Ambani having a chat with Rohit Sharma after the loss against SRH #AkashAmbani #RohitSharma𓃵 #SRHvMI #IPL2024 #MIvsSRH #cricket pic.twitter.com/3NLVF88d9Y
— Mr:Zeeshoo (@Mr_Zeeshuu) March 27, 2024
मुंबई ने हैदराबाद के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रन बनाए। उसके लिए तिलक वर्मा ने 64 रनों की पारी खेली। अगर मुंबई के गेंदबाजों पर नजर डालें तो पीयूष चावला सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए। उन्होंने 2 ओवरों में 34 रन देकर 1 विकेट लिया। शम्स मुलानी ने 2 ओवरों में 33 रन लुटाए। मफाका ने 4 ओवरों में 66 रन दिए।