राहुल द्रविड़ का बतौर टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो चुका है। वह इसे बढ़ाने के इच्छुक नहीं है। द्रविड़ की आईपीएल में वापसी होने जा रही है, वह लखनऊ सुपर जायंट्स के संपर्क में हैं लेकिन वह इस टीम के कोच नहीं बनेंगे।
आईपीएल ऑक्शन जारी है, खिलाड़ियों की अदला बदली जारी है। 26 नवंबर तक सभी टीमों को अपने रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है। सिर्फ खिलाड़ी नहीं बल्कि आईपीएल टीमें आप ने कोचिंग स्टाफ की भी अदला बदली जारी है।
गौतम गंभीर लखनऊ का साथ छोड़कर केकेआर में जा चुके हैं। खबर है कि राजस्थान रॉयल्स भी कुमार संगाकरा का साथ छोड़ सकती है। खबर है कि राहुल द्रविड़ भी आईपीएल टीम के संपर्क में हैं लेकिन वह कोच की भूमिका में नहीं होंगे बल्कि बतौर मेंटॉर बनकर टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर बन सकते हैं
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल द्रविड़ लखनऊ सुपर जायंट्स के संपर्क में हैं। फ्रेंचाइजी और द्रविड़ के बीच टीम के कप्तान केएल राहुल संपर्क करवा रहे हैं। बातचीत जारी है और वह गंभीर के जाने के बाद उनकी जगह टीम के मेंटॉर बनकर आईपीएल में वापसी कर सकते हैं।
वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि, राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई के बीच टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में करार बढ़ाने को लेकर कोई बातचीत नहीं है। द्रविड़ 2021 से टीम इंडिया के कोच भी भूमिका में हैं। द्रविड़ के बाद वीवीएस लक्ष्मण अगले हेड कोच बन सकते हैं, अभी भी वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु टी20 सीरीज में कोच की भूमिका में हैं।