Breaking News

विराट कोहली ने सुरेश रैना को इस मामले में पछाड़ा, T20 फॉर्मेट में बने महारथी

आईपीएल 2024 में सोमवार को खेले गए पंजाब और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें आरसीबी को अपनी पहली जीत का स्वाद चखने का मौका मिला। वहीं इस मैच में विराट कोहली ने 49 गेंदों में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कोहली ने टी20 में इस पारी के जरिए आलोचकों को बल्ले से जवाब दिया है। इसके अलावा टॉप बल्लेबाज ने फील्डिंग में भी एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। 
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबले में विराट कोहली ने कमाल की फील्डिंग दिखाई। इस दौरान उन्होंने कुल 2 कैच लपके। विराट ने पंजाब के कप्तान शिखर धवन और सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो का कैप पकड़ा। इसके साथ ही कोहली टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सुरेश रैन को पछाड़ दिया है। 
विराट से पहले ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेट सुरेश रैन के नाम था। अपनी शानदार फील्डिंग स्किल्स के लिए पहचाने जाने वाले रैन ने सबसे छोटे फॉर्मेट में 225 पारियों में कुल 172 कैच पकड़े हैं। विराट अभी तक उनकी बराबरी पर थे, लेकिन बीती शाम हुए मैच में उन्होंने सुरेश रैन को पीछे छोड़ दिया है। 
विराट ने 375 पारियों में ये कैच पूरे किए हैं। इसी के साथ अभी उनका बेहतर प्रदर्शन बल्ले और फील्डिंग दोनों में जारी है। 
टी20 में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी
176- विराट कोहली
172- सुरेश रैना
167- रोहित शर्मा
146- मनीष पांडे
136 सूर्यकुमार यादव

Loading

Back
Messenger