Breaking News

IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन की तारीख आई सामने, चेयरमैन अरुण धूमन ने किया ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इसका ऐलान 10 टीमों वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के चेयरमैन अरुण धूमल ने मंगलवार को किया। बता दें कि, इस बार देश में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए तारीख का ऐलान किया है।
ऐसे में आईपीएल को सरकार के साथ मिलकर इस लीगा का शेड्यूल बनाना होगा। देश भर के ये आम चुनाव करीब 7 या 8 चरणों में होंगे ऐसे में सुरक्षा दृष्टिकोण से चुनावों के साथ इस लीग का तालमेल बिठाकर शेड्यूल पेश किया जाएगा। 
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अरुण धूमल के हवाले से बताया कि, आईपीएल 2024 को 22 मार्च से शुरू करने की योजना है। साल 2008 से शुरू हुई इस लीग में अकसर हर 5 साल बाद देश के आम चुनावों के साथ इसका शेड्यूल फंसता ही है। पहली बार जब साल 2009 में ऐसा हुआ था तब इस लीग को साउथ अफ्रीका में आयोजित किया गया था। 

जिन राज्यों में बाद में चुनावों की तारीख बाद में होगी वहां पहले आईपीएल का आयोजन किया जाएगा। जबकि बाद में जिन राज्यों में चुनाव हो चुके होंगे, आईपीएल का शेष कार्यक्रम वहां आयोजित किया जाएगा। इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना खिताब बचाने उतरेगी।

Loading

Back
Messenger