IPL 2024: रिकी पोटिंग से छिन जाएगा DC के हेड कोच का पद? ये क्या कह गए वॉटसन
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में अब तक चार मैचों में से एक जीता है। डीसी को उम्मीदों को मुताबिक शुरुआत नहीं मिल सकी। दिल्ली ने एकमात्र जीत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हासिल की है। वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत की वापसी के बाद भी टीम कोई खास छाप नहीं छोड़ पा रही।
दिल्ली के खिलाफ हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 272 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। डीसी के हेड कोच रिकी पोटिंग की भी आलोचना हो रही है। पोंटिंग 2018 से इस पद पर हैं। उनके रहते दिल्ली ने 2020 में फाइनल खेला लेकिन खिताब से चूक गई। फ्रेंचाइजी पिछले दो सीजन में प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई।
दिल्ली कैपिटल्स पिछले साल नौवें स्थान पर रही थी, जिसके बाद पोंटिंग को कोच पद से हटाने की चर्चा होने लगी थी। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने पोंटिंग पर भरोसा कायम रखा। अगर वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पोंटिंग की कोचिंग में डीसी मौजूदा सीजन में भी कमाल नहीं दिखा सकी तो उनका पद छिना जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटनस ने भी इशारों-इशारों में इसकी संभावना जता दी है। उन्होंने कहा कि अगर टीम खराब प्रदर्शन करती है तो सबसे पहले गाज कोच पर गिरती है। 42 वर्षीय वॉटसन दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं। वह पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी समय तक खेले।