टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े। वहीं आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले राहुल ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए। यहां उन्होंने चांदी द्वार से भगवान शिव की पूजा अर्चना की और आर्शीवाद भी लिया। वहीं राहुल जल्द ही पिता बनने वाले हैं उन्होंने अपनी पत्नी और होने वाले बच्चे के बेहतर स्वास्थ के लिए प्रार्थना की।
केएल राहुल इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं। वहीं इस बार आईपीएल 2025 में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये की रकम देकर ऑक्शन में खरीदा। उम्मीद थी कि उन्हें टीम का कप्तान बनाया जाएगा लेकिन फ्रेंचाइजी ने अक्षर पटेल के हाथों में कमान सौंपी है। दिल्ली की उपकप्तानी फाफ डुप्लेसिस को दी गई है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में बात सामने आई कि राहुल की कप्तानी की पहली पसंद थे लेकिन उन्होंने खुद से कप्तानी अक्षर पटेल को देने की बात कही।
वहीं केएल राहुल बीते सोमवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने चांदी द्वार से दर्शन किया। माथे पर तिलक लगाने के बाद उन्होंने आंकड़े की माला पहनी। इसके बाद वह नंदी हॉल पहुंचे जहां उन्होंने नंदी के कान में मनोकामना मांगी।
KL Rahul took blessings from Shri Ganesh Ji ahead of IPL 2025 ❤️🙏
– Video of the Day..!!!! pic.twitter.com/zl7g4nni0g