Breaking News

RCB से अलग होने के बाद फाफ डुप्लेसी ने शेयर की दिल की बात, जानें क्या लिखा?

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी और आरसीबी की राहें अलग हो चुकी हैं। डुप्लेसी अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें दिल्ली ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा। आरसीबी ने ऑक्शन से पहले 40 वर्षीय डुप्लेसी को रिलीज कर दिया था। उन्होंने तीन सीजन आरसीबी की कप्तानी की। वह 2022 में फ्रेंचाइजी से जुड़े थे। आरसीबी संग चैप्टर क्लोज होने पर डुप्लेसी ने लंबी चौड़ी इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। 

डुप्लेसी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, आरसीबी संग मेरा चैप्टर क्लोज हो गया है। इसके साथ ही मैं बताना चाहता हूं कि ये कितना कमाल कर सफर रहा है। जब मैं तीन साल पहले आरसीबी में शामिल हुआ था तो मुझे नहीं पता था कि ये सफर कैसे आगे बढ़ेगा। लेकिन मुझे बेंगलुरु शहर और आरसीबी के शानदार लोगों से प्यार हो गया। ये जगह और इसके लोग मेरे व्यक्तित्व का हिस्सा बन गए हैं। मैं इन यादों और मेरे द्वारा बनाए गए कनेक्शन को हमेशा अपने साथ रखूंगा। इन तीन सालों को बेहद खास बनाने के लिए आपका शुक्रिया। 

पूर्व कप्तान ने आरसीबी के होम ग्राउंड और फ्रेंजाइजी के जबरदस्त फैनबेस का भी जिक्र किया है। फाफ ने लिखा कि, चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना मेरे करियर के सबसे शानदार अनुभवों में से एक रहा है। फैंस की ऊर्जा, जुनून और सपोर्ट इसे वास्तव में अनोखा बनाते हैं। हर बार जब मैं मैदान पर कदम रखता था तो माहौल जादुई से कम नहीं होता था। अलविदा कहते हुए मैं सभी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। फैंस मेरे साथी, कर्चमारी, कोच और मालिक। आपके साथ इस यात्रा का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। आपको ढेर सारा प्यारा। 

View this post on Instagram

A post shared by F A F D U P L E S S I S (@fafdup)

Loading

Back
Messenger