Breaking News

IPL 2025 KKR vs GT: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच घमासान, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आईपीएल 2025 का 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। जहां केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर जीटी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। केकेआर ने प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज और मोइन अली को मौका मिला है। वहीं ये दोनों ही टीमें पहली बार इस सीजन में भिड़ रही हैं। 
 
जहां गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है वहीं दूसरी ओर पिछली बार की चैंपियन केकेआर 6 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। इस तरह देखा जाए तो मौजूदा समय में केकेआर की साख दांव पर लगी है।  
केकेआर की प्लेइंग 11- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती ।
इम्पैक्ट प्लेयर: मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11- साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रिसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज ।
इम्पैक्ट प्लेयर: इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, करीम जनत, अरशद खान।

Loading

Back
Messenger