Breaking News

KKR vs RCB: अजिंक्य रहाणे के दिखे बदले-बदले तेवर, आईपीएल 2025 के पहले मैच में 25 गेंद में जड़ा अर्धशतक

आईपीएल 2025 के आगाज के साथ सीजन का पहला अर्धशतक कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से आया है। उन्होंने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मात्र 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। रहाणे ने सुयश शर्मा द्वारा डाली गई 9वें ओवर की पहली गेंद पर सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। जीवनदान मिलने के बाद भी क्विंटन डिकॉक महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया। इसके बाद तीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आए, जिन्होंने क्रीज पर आते ही अपने बल्ले से धमाल मचायाय़ उन्होंने सुयश शर्मा द्वारा डाले गए 9वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की। 
अजिंक्य रहाणे ने पॉवरप्ले में महज 16 गेंदों में 39 रन बनाए। उन्होंने पहला रन चौथे ओवर में चौके से बनाया। इसके बाद उन्होंने रसिक सलाम के इस ओवर में 2 छक्के मारे। क्रुणाल पंड्या ने उन्हें पांचवें ओवर की अंतिम 2 गेंदों पर रहाणे ने 2 चौके मारे। छठा ओवर यश दयाल ने डाला, इस ओवर में कप्तान रहाणे ने 2 चौके और 1 छक्का मारकर पॉवरप्ले का अंत अपनी टीम के फेवर में खत्म किया।

Loading

Back
Messenger