कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला खेला जा रहा है। जहां SRH ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है।
वहीं दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। क्योंकि दोनों ही टीमें मौजूदा समय में लीग में संघर्ष कर रह हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन उसके बाद से टीम को लगातार दो मैचों में हार झेलनी पड़ी। जबकि केकेआर भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और तीन मुकाबलों में से उसे एक में जीत नसीब हुई है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए हैं। कामिंदू मेंडिस अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं। वहीं सिमरजीत सिंह की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो रही है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स में स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली को टीम में शामिल किया गया है।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11-अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।