21 मार्च से आईपीएल के नए सीजन का आगाज होना है। लेकिन अभी भी कई टीमों ने अपने कप्तानों के नाम पर से पर्दा नहीं उठाया है। इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए 24 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाया है। इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए लखनऊ सुपर के मालिक संजीव गोएनका ने मेगा ऑक्शन के दौरान जमकर पैसा खर्च किया। हालांकि, टीम के कप्तान का ऐलान अभी भी नहीं हुआ। लेकिन अब फैंस का ये इंतजार कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है, क्योंकि संजीव गोएनका जल्द ही टीम के कप्तान के नाम का ऐलान करने वाले हैं। इसके लिए वो एक स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं जिसकी तारीख सामने आ चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोएनका सोमवार 20 जनवरी को एक खास प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वो आईपीएल 2025 में टीम के कप्तान का नाम ऐलान करेंगे। उन्होंने मेगा ऑक्शन में पंत के लिए अभी तक की सबसे बड़ी राशि 27 करोड़ रुपये खर्च किए थे। ये तय माना जा रहा है कि पंत केएल राहुल की जगह कप्तान बनेंगे। उन्हें ही टीम की कमान सौंपी जा सकती है। इससे पहले वो दिल्ली की कप्तानी भी निभा चुके हैं। हालांकि, पंत को निकोलस पूरन भी टक्कर दे सकते हैं।
निकोलस पूरन भी इस पद के लिए अहम दावेदर माने जा रहे हैं। उन्हें कप्तान बनाए ने की भी खबरें हैं। लखनऊ ने पूरन को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये देकर आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया है। इतना ही नहीं पिछले सीजन में वो टीम के उपकप्तान भी थे। इसके अलावा उन्हें इंटरनेशनल मैचों में वेस्टइंडीज की कप्तानी का अनुभव भी है। वहीं कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी कप्तान कर चुके हैं।