Breaking News

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में भारत के इस अमेरिकी खिलाड़ी पर लगेगी बड़ी बोली, इटली का ये खिलाड़ी भी चर्चा में

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अमेरिका के खिलाड़ियों ने भी रजिस्टर किया है। जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में अमेरिकी के 10 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। इनमें तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर का नाम भी शामिल है।
पीटीआई के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 मैच में विकेट लेने वाले ओरेकल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ नेत्रवलकर ने अपना पेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है। मुंबई में जन्में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका की जीत में अमह भूमिका निभाई थी। उन्होंने निर्णायक सुपर ओवर में गेंदबाजी की थी। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट लिया था। 
वहीं दूसरी तरफ इटली के एक खिलाड़ी थॉमस ड्रेका के नाम की भी चर्चा है। उन्होंने भी आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है। मिडियम पेसर थॉमस ड्रेका आईपीएल के लिए रजिस्टर कराने वाले इटली के पहले खिलाड़ी हैं। 24वर्षीय इस खिलाड़ी ने इस साल जून में इटली के लिए डेब्यू करने के बाद से चार टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। 

Loading

Back
Messenger