Breaking News

Rishabh Pant और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पैसा नहीं बना दूरी की वजह, विकेटकीपर ने खुद बताया

इन दिनों भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चर्चा में है। आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में पंत उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनपर सबकी नजरें होंगी। दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को रिटेन नहीं किया और अब वह ऑक्शन में अपने नाम की बोली लगते हुए देखेंगे। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि पंत पर करोड़ों की बारिश हो सकती है। हालांकि, पंत ने साफ किया है कि उनके ऑक्शन में आने की वजह पैसा नहीं है। 
बता दें कि, दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि भले ही दिल्ली ने पंत को रिटेन नहीं किया है लेकिन वह ऑक्शन में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए जरूर बोली लगाएंगे। गावस्कर ने इसी वीडियो में आगे कहा कि, कई बार फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच पैसों को लेकर बातें होती है और दोनों एक फैसले पर नहीं आ पाते। आपने रिटेंशन में भी देखा होगा। हो सकता है ऐसा कुछ हुआ हो लेकिन दिल्ली पंत के लिए बोली जरुर लगाएगा। उन्हें एक कप्तान चाहिए। 
जिसके बाद ऋषभ पंत ने खुद इसका जवाब दिया। उन्होंने X पर साफ करते हुए लिखा कि मैं इतना कह सकता हूं कि मेरी रिटेंशन में पैसा का कोई रोल नहीं था। पंत ने सुनील गावस्कर की बात को गलत साबित कर दिया कि दिल्ली ने पैसे के कारण उन्हें रिटेन नहीं किया। पंत ने रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले भी एक्स पर पोस्ट किया था कि अगर वह ऑक्शन में जाते हैं वह कितने में बिकेंगे। उस समय किसी को ये नहीं मालूम था कि पंत रिटेन नहीं होंगे। 

Loading

Back
Messenger