Breaking News

IPL 2025 MI vs KKR:मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आईपीएल 2025 का 12वां मैच  मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। एमआई की टीम में दो बदलाव हुई हैं। विल जैक्स की वापसी हुई है, वहीं अश्वनी कुमार डेब्यू करेंगे। वहीं केकेआर की प्लेइंग 11 में सुनील नरेन की वापसी हुई है। 
मुंबई की टीम हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी और उनकी नजरें जीत का खाता खोलने पर होगी। एमआई ने अभी तक खेले दोनों मुकाबले गंवाए हैं। वहीं हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने वाले केकेआर की टीम अपना पिछला मैच यहां जीतकर पहुंची है। आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।
 दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस- रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर।
केकेआर- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती। 

Loading

Back
Messenger