IPL 2025 PBKS vs RR: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता, देखें दोनों की प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लंपुर में खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले से रॉयल्स में संजू सैमसन की बतौर कप्तान वापसी हुई है। वहीं पंजाब की कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं जो रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला जीतकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे। पंजाब मौजूदा समय में पॉइटंस टेबल पर टॉप पर है।
वहीं पंजाब किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि राजस्थान रॉयल्स ने तुषार देशपांडे की जगह युद्धवीर सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। बता दें कि, तुषार को हल्की चोट है जिस कारण वह नहीं खेल रहे हैं।
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर- प्रियांश आर्य, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, विशाक विजयकुमार
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर- कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल