Breaking News

IPL 2025: RCB में शामिल होने के बाद विराट कोहली के बारे में ये क्या बोल गए फिल साल्ट?

इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं। बेंगलुरु ने उन्हें 11.50 करोड़ रुपये खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं इस दौरान केकेआर ने भी साल्ट को खरीदने की पूरी कोशिस की लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए। 
आरसीबी से जुड़ने के बाद फिल साल्ट ने विराट कोहली के साथ खेलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, मैं विराट कोहली का बहुत सम्मान करता हूं। जब भी मैं उनके खिलाफ खेला, मुझे महेशा हंसने और बात करने का मौका मिला। अब एख ही टीम में उनके साथ खेलने का मौका मिलना मेरे लिए खास है। 
इस धाकड़ बल्लेबाज ने आरसीबी की आक्रामक खेल शैली के बारे में भी खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि, आरसीबी हमेशा आक्रामक खेलती है। उनके पास मजबूत खिलाड़ी और वर्ल्ड क्लास बैटिंग लाइन-अप है। मैं आईपीएल में उनकी टीम के मैच देखता रहा हूं और अब उस टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। 
बता देें कि, फिल साल्ट पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे। जहां उन्होंने जेसन रॉय की जगह ली थी। साल्ट ने केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया और टीम को लगातार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस वजह से केकेआर ने उन्हें वापस खरीदने की कोशिश भी की, लेकिन बजट के चलते वे सफल नहीं हो पाए। 

Loading

Back
Messenger