आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर रॉयल्स टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन तबीयत खराब होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह मोईन अली को मौका मिला है। जबकि राजस्थान रॉयल्स ने फजलहक फारूकी की जगह वानिंदु हसरंगा को शामिल किया है।
आरआर और केकेआर को 18वें सीजन के अपने पहले मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी। जहां राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार देखनी पड़ी तो केकेआर को आरसीबी ने हराया था। जिस कारण दोनों ही टीमें जीत का खाता खोलने की कोशिश करेंगी। वहीं रॉयल्स की कप्तान रियान पराग के हाथों में है जबकि नियमित कप्तान संजू सैमसन इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर उतरेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर्स- कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका