Breaking News

RR vs RCB: आरसीबी के खिलाफ हार से निराश रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, बताई कहां हुई चूक?

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 अभी तक अच्छा नहीं रहा है। टीम को रविवार को आरसीबी के खिलाफ 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी। राजस्थान को ये हार अपने ही घर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मिली। रॉयल्स की ये इस सीजन की चौथी हार है। इस हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन काफी निराश दिखे हैं। उन्होंने हार के बाद अपनी टीम की कमियां गिनाई हैं साथ ही बताया है कि कहां टीम से चूक हुई है।

राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 173 रन बनाए। आरसीबी ने इस टारगेट को 17.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के मारे। फिल साल्ट ने 33 गेंदों पर पांच चौके और 6 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने।

संजू ने की आरसीबी की तारीफ

 वहीं मुकाबले के बाद संजू सैमसन ने जयपुर की पिच पर 170 से ज्यादा का स्कोर अच्छा स्कोर था, लेकिन कोहली और साल्ट ने जिस तरह की बल्लेबाजी की वो बेहतरीन है। संजू ने कहा कि, धीमी विकेट पर टॉस हारने के बाद 170 का स्कोर अच्छा स्कोर था। यहां पावरप्ले में बल्लेबाजी करना मुश्किल था। हम जानते थे कि सॉल्ट और कोहली हम पर शुरू से ही प्रहार करेंगे। वह पावरप्ले में ही मैच जीत गए थे।

संजू जानते थे कि कोहली और साल्ट तेजी से रन बनाएंगे, लेकिन इन दोनों के खिलाफ उन्होंने कोई खास प्लान तैयार नहीं किया और न ही कोई बैकअप लेकर आए कि अगर ये दोनों चल गए तो टीम को क्या करना होगा। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। 

इस मैच में राजस्थान ने कैच भी छोड़े, जिसे लेकर संजू ने कहा कि, उन्होंने भी हमारे कैच छोड़े और हमने भी। ये चलता है, लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। जीत का श्रेय आरसीबी को देना होगा। उनके इरादे मजबूत थे। कहना पड़ेगा कि टॉस ने मदद की। मैं इस मैच को 19वें और 20वें ओवर में ले जाना चाहता था।  

7 total views , 1 views today

Back
Messenger