Breaking News

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, इशान किशन की शतकीय पारी

आज आईपीएल 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा। दोनों टीम हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आमने-सामने हैं। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी जिसके बाद उसके गेंदबाज इस फैसले को सही साबित नहीं कर पाए। हैदराबाद ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 286 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। हैदराबाद की तरफ से ईशान किशन ने बेहतरीन शतक बनाया है। 
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रियान का ये फैसला गलता साबित हुआ। 
अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत की। पहले 3.1 ओवर में 45 रन जोड़े। अभिषेक 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हेड 67 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, ईशान किशन ने राजस्थान के गेंदबाजों की खूब खबर ली। 
किशन ने 45 गेंद पर अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया। क्लासेन ने 14 गेंद पर 34 रन और नीतीश रेड्डी ने 15 गेंद पर 30 रन की तेजी पारी खेली। तुषार देशपांडे ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन दिए। 
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 242 रन बनाए। संजू सैमसन ने 66 रन और ध्रुव जुरेल ने 70 रन की तेज पारी खेली। शिमरन हेटमायर ने 23 गेंद पर 40 रन बनाए। शुभम दुबे ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया। इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स पीछे रह गए। 

Loading

Back
Messenger