Breaking News

IPL 2025 के लिए RCB से जुड़े विराट कोहली, सफेद कार से की हीरो जैसी एंट्री- Video

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सभी टीमें जोरो शोरो से तैयारी कर रहे हैं। आरसीबी टीम 17 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अनबॉक्स इवेंट आयोजित करने जा रही है। इससे पहले टीम में शामिल स्टार प्लेयर विराट कोहली बैंगलुर पहुंच गए हैं। इस दौरान कोहली का स्टाइलिश अंदाज देखा गया जहां वो गाड़ी से हीरो की तरह निकल रहे हैं। 
दरअसल, विराट कोहली का गाड़ी से निकलने वाला वीडियो आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। जिसमें आप देख सकते हों कि, कोहली ग्रे रंग के ट्रॉउजर और ब्लू रंग की शर्ट में स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। काले रंग का चश्मा लगाए वह जब गाड़ी से उतर रहे हैं तो मानों किसी फिल्म में हीरो की एंट्री हो रही है। कोहली जल्द ही मैदान पर भी नेट प्रैक्टिस शुरू करेंगे। 
आईपीएल सीजन 18 से पहले कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे थे, जहां पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 84 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। उनका फॉर्म लौटा हुआ नजर आ रहा है, जो आरसीबी के लिए अच्छी खबर है। आईपीएल को लेकर भी कोहली ने अन्य टीमों को अपने बयान से चेतावनी दी है। 

Loading

Back
Messenger