Breaking News

सिडनी सिक्सर्स का हौरान करने वाला ऐलान, विराट कोहली BBL में खेलेंगे?

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं। वह 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी का हिस्सा हैं। हालांकि, आईपीएल के बीच ऑस्ट्रेलिया की बिग बैग लीग की फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स ने कोहली को लेकर एक चौंकाने वाला ऐलान किया। सिक्सर्स ने कहा कि कोहली बीबीएल में भी खेलेंगे। ये पोस्ट कुछ ही देर में आग की तरफ वायरल हो गई लेकिन इसमें एक पेच है। दरअसल, ये एक प्रैंक है जो सिक्सर्स ने 1 अप्रैल के दिन किया जिसे अप्रैल फूल डे भी कहा जाता है। 
सिडनी सिक्सर्स मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, किंग कोहली आधिकारिक तौर पर अगले दो सीजन के लिए सिक्सर हैं। फ्रेंचाइजी ने बाद में लिखा कि, अप्रैल फूल्स। पोस्ट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। वहीं इस पोस्ट से कुछ देर के लिए यूजर्स चौंक गए थे। 

फिलहाल, कोहली आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक लय में दिख रहे हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 59 रनों की पारी खेली। वहीं कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 रनों की पारी खेली। आरसीबी ने दोनों मैच में विजयी परचम फहराया। आरसीबी को तीसरा मैच बुधवार को गुजरात टाइटंस से भिड़ना है। 

Loading

Back
Messenger