Breaking News

KKR vs SRH IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 साल बाद दोहराया इतिहास, हैदराबाद को रौंधकर जीती आईपीएल 2024 ट्रॉफी

10 साल के लंबे इंतजार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। दरअसल, आईपीएल के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया। 
114 रन के छोटे टारगेट को कोलकाता ने 1 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया। इस दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन पार्टनशिप को अंजाम दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमटी। ये आईपीएल फाइनल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान पैट कमिंस ने 19 गेंदों में 24 रन बनाए। वहीं केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने तीन जबकि मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट की सफलता मिली। 
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने निराशाजनक शुरुआत की। अभिषेक शर्मा को स्टार्क ने पहले ही ओवर में महज 2 रन पर पवेलियन भेज दिया। ट्रेविस हेड का खाता नहीं खुला। वैभव ने दूसरे ओवर में उन्हें अपने जाल में फंसाया। राहुल त्रिपाठी (9) का बल्ला भी नहीं चला। एडेन मार्करम (20) ने नितीश रेड्डी (13) के साथ हैदराबाद की पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी की। 
कोलकाता नाइट राइडर्स का ये तीसरा खिताब है। इससे पहले टीम ने 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब जीता था। गंभीर अब केकेआर के मेंटॉर हैं और फ्रेंचाइजी 10 साल बाद खिताबी सूखा खत्म करने में कामयाब हुई है। 

Loading

Back
Messenger