Breaking News

सैम कुरेन पर IPL ने लगाया मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना, जानें क्या है कारण?

पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम करन को डबल झटका लगा है। पहले उनकी टीम को आईपीएल के 37वें मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा और फिर बीसीसीआई ने तगड़ा जुर्माना ठोका दिया। उनपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है। दरअसल, करन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन किया है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक गलती की थी। उन्होंने अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाई थी। 
करन ने लेवल एक का अपराध किया। बीसीसीआई द्वार सोमवार को जारी की गई प्रेस रिलीज की मुताबित, सैम कुरन पर गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने अपराध और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है। 
मैच की बात करें तो पंजाब को मुल्लांपुर के स्टेडियम में 3 विकेट से करीबी हार मिली। पीबीकेएल ने 14 3 रन का लक्ष्य रखा, जिसे गुजरात की टीम ने पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करने बतौर ओपनर उतरे। उन्होंने 19 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 20 रन की पारी खेली। उन्होंने दो ओवर डाले और 18 रन खर्च किए। करन ने एक विकेट चटकाया। उन्होंने 19 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 20 रन की पारी खेली। उन्होंने दो ओवर डाले और 18 रन खर्च किए। करन ने एक विकेट चटकाया। पंजाब की ओर से सर्वाधिक रन प्रभसिमरन सिंह (35) ने बनाए। गुजरात के लिए राहुल तेवतिया (नाबाद 36), कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन (31) ने अहम पारी खेली। 

Loading

Back
Messenger