Breaking News

IPL Playoff Scenario: प्लेऑफ की रेस में अब भी बरकरार है RCB, Virat Kohli के कारण बन रहे हैं ये समीकरण…

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बीते चार मैचों में धमाकेदार पर्फॉर्मेंस दी है। हाल ही में टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत को हासिल करने के साथ ही आरसीबी फिर से आईपीएल के प्लेऑफ की रेस में जगह बनाने में कामयाब हो गई है। आरसीबी ने नौ मई को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 60 रनों से हराया है। इस जीत के साथ आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई है।
 
वहीं पंजाब अब इस हार के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं इस जीत से आरसीबी की उम्मीद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब भी बरकरार है। आरसीबी 12 मैचों में से पांच में जीत दर्ज कर चुकी है। पांच जीत हासिल करने के साथ ही पॉइंट्स टेबल में आरसीबी सातवें नंबर पर है। पंजाब जो अबतक आठवें नंबर पर थी वो आरसीबी से हारने के बाद नौवें नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब 12 में से चार मैच जीती है।
 
आरसीबी की गेंदबाजी के आगे पंजाब पस्त
आरसीबी ने मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और पंजाब को 242 रन का टारगेट सेट किया। पंजाब ने टारगेट चेज करते हुए खराब शुरुआत की और पहला ही विकेट छह रन पर गंवा दिया। हालांकि जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसो ने दूसरे विकेट के लिए पारी को संभाला और 31 गेंदों में 65 रनों की पार्टनरशिप की। रिली रोसो ने 61 रन बनाए और बेयरस्टो ने 27 रन बनाए। हालांकि आरसीबी के कर्ण शर्मा के दो झटकों से उनके विकेट पतन का सिलसिला शुरू हुआ और टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गयी।
 
आईपीएल की बात करें तो आरसीबी ने चार मैच जीत कर खुद को प्लेऑफ की रेस में शामिल किया है। आरसीबी के दमदार खेल के कारण चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है।
 
आईपीएल में प्लेऑफ का समीकरण समझने से पहले प्वाइंट्स टेबल पर भी नजर डालते है। पंजाब पर जीत दर्ज करने के बाद 5 मैच जीत कर रॉयल चैलेंज बैंगलोर 10 अंक के साथ है। चेन्नई दिल्ली और लखनऊ की टीम में 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे पांचवें और छठे नंबर पर है। टॉप 3 टीम्स कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद बनी हुई है। आंकड़ों पर गौर करें तू रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अभी दो मैच बाकी है जो उसे खेलने हैं।
 
आरसीबी को दोनों ही मैच अपने घरेलू स्टेडियम यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने हैं। ऐसे में इन स्टेडियम में आरसीबी के लिए जितना थोड़ा आसान हो सकता है हालांकि प्लेऑफ में जाने के लिए कई शर्तों को आरसीबी को पूरा करना होगा। इसमें सबसे जरूरी शर्ते हैं कि आरसीबी दोनों माचो में जीत हासिल कर अपनी कुल अंक 14 करें। 
 
बता दें कि 12 में को दिल्ली कैपिटल और 18 में को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैदान में उतरेगी। आरसीबी के लिए यह दोनों ही मैच करो या मरो की स्थिति वाले हैं। दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आरसीबी आसानी से अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स एक बड़ा रोड़ा आरसीबी की राह में है। चेन्नई सुपर किंग्स 12 अंकों के साथ है। सीएसके का रन रेट पॉजिटिव 0.700 है। चेन्नई सुपर किंग्स के अभी तीन मैच बाकी है ऐसे में अगर वह एक भी मैच जीती है तो उसका प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीद बन जाएगी। 

Loading

Back
Messenger