Breaking News

RR vs GT IPL 2024: राजस्थान और गुजरात का आमना-सामना, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2024 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स इस समय लीग की इकलौती टीम है जो कि अब तक कोई भी मैच नहीं हारी है। उसने अपने शुरुआती चारों मुकाबले जीते हैं। अब शुबमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात के सामने राजस्थान के विजयी रथ को रोकने की बड़ी चुनौती है। 
गुजरात के डेविड मिलर का रॉयल्स के खिलाफ ये मुकाबला खेलना तय नहीं है। वह अब भी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। ऋद्धिमान साहा की उपलब्धता पर कोई स्पष्टता नहीं थी। वह पिछले मैच में पीठ की ऐंठन के कारण खेल नहीं पाए थे। टीम के स्टार विजय शंकर फॉर्म में नहीं है। ऐसे में टाइटंस मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए शाहरुख खान या अभिनव मनोहर को टीम में जगह दे सकती है। वह केन विलियमसन की जगह मैथ्यू वेड को भी जगह देने के बारे में भी सोच सकते हैं क्योंकि विलियमसन लय में नहीं है। मोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में होंगे। 
वहीं रॉयल्स की संदीप शर्मा पिछले दो मैच नहीं खेल पाए थे। वह अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। टीम के सहायक कोच ट्रेवर पेने ने बताया था कि संदीप शर्मा गुजरात के खिलाफ मैच के बाद सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। रॉयल्स ने पिछले मैच में शुभम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया था। नवदीप सैनी भी पूरी तरह फिट होकर एनसीए से वापस आ चुके हैं। 
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल। 
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन/मैथ्यू वेड, बीआर शरथ (विकेटकीपर), विजय शंकर/अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन। 

Loading

Back
Messenger