Breaking News

IPL Schedule: 31 मार्च से मचेगा आईपीएल का धमाल, चेन्नई-गुजरात के बीच पहला मैच, देखें शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बीसीसीआई की ओर से आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक आईपीएल का आगाज 31 मार्च को होगा। इस बार आईपीएल 52 दिनों तक चलेगा जिसमें कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे। 21 मई तक ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे। वहीं, फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। आईपीएल के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होगी। आईपीएल 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस एक बार फिर से हार्दिक पांड्या की अगुवाई में उतरेगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व महेंद्र सिंह धोनी करते दिखाई देंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: IND vs Aus 2nd Test: विश्व के नंबर वन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का धमाल, दिल्ली में बनाया यह नया कीर्तिमान

आईपीएल का ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के दौरान डबल हेडर मुकाबले दिखाई देंगे। शाम के मुकाबले 7:30 बजे शुरू होंगे जबकि दोपहर के मुकाबले 3:30 बजे खेले जाएंगे। सभी टीमों को इस बार भी 14-14 मुकाबले खेलने होंगे। प्रत्येक टीम 7 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगी जबकि सात मुकाबले विपक्षी टीम के घर में खेलेगी। पिछले साल की रनर-अप टीम राजस्थान को अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को खेलना होगा। 1 अप्रैल को पंजाब और कोलकाता आमने सामने होंगीं। वहीं, लखनऊ और दिल्ली का मुकाबला 1 अप्रैल को खेला जाएगा। 2 अप्रैल को हैदराबाद और राजस्थान आमने सामने होंगी जबकि 2 को ही रोयल चैलेंजर्स और मुंबई इंडियंस का भी महा मुकाबला होगा। 
 

इसे भी पढ़ें: क्रिकेटर Prithvi Shaw पर Sapna Gill किया हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार, सेल्फी के लिए मारपीट करने वाली कौन है ये लड़की?

आईपीएल 2023 को लेकर दो ग्रुप पर बनाए गए हैं। ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स हैं। ग्रुप बी की बात करें तो इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस हैं। इस बार के आईपीएल मुकाबले कुल 12 स्थानों पर खेले जाएंगे। गुवाहाटी और धर्मशाला पहली बार आईपीएल मैचों की मेजबानी करेंगे। इसके अलावा अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई में आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे। 

Loading

Back
Messenger