Breaking News

क्या खत्म हो गया विराट-रोहित का T20 करियर! नए चीफ सिलेक्टर के फैसले से मिले कई बड़े संकेत

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इसमें हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि, भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और नियमित वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को टी20 से बाहर कर दिया है। इसके बाद से इस बात की चर्चा जबरदस्त तरीके से हो रही है कि क्या T20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा का करियर खत्म हो गया है? वेस्टइंडीज के लिए चुनी गई टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिन्होंने इस साल के आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म दिखाया था। टीम में कई नए चेहरे भी शामिल हुए हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: World Cup 2023: स्कॉटलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज विश्व कप से बाहर

अगला टी20 विश्व कप 2024 में होना है। बीसीसीआई 2024 के हिसाब से अपनी तैयारियों पर फोकस कर रहा है। यही कारण है कि कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंप दी गई है। वहीं, टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे नए चेहरों को शामिल किया गया है। खास बात यह भी है कि टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई है। हालांकि, टीम से राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, पृथ्वी शॉ, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी जैसे खिलाड़ियों को बाहर किया गया है। इन्हें जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए चुना गया था। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ रिंकू सिंह का मौका नहीं दिया गया है जिसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। अजित अगरकर ने हाल में ही चयन समिती की जिम्मेदारी संभाली है। 
 

इसे भी पढ़ें: WCPL में खेलती नजर आएगी ये श्रेयंका पाटिल, लीग में खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन रचा इतिहास

रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्वकप में खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि, उसके बाद उन्हें किसी भी इंटरनेशनल T20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में सवाल साफ तौर पर उठ रहे हैं कि क्या रोहित और कोहली को टी-20 से बाहर रखने का फैसला कर लिया गया है। बीसीसीआई उन्हें बाहर रखने को लेकर कोई साफ जानकारी नहीं दे रहा है। इतना ही नहीं, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को भी टीम में सेलेक्ट नहीं किया जा रहा है। इसकी वजह से सवाल उठ रहे हैं। रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड को क्यों नहीं सेलेक्ट किया गया, यह भी बड़े सवाल है जिसका जवाब अजित अगरकर को देना पड़ा सकता है। 

Loading

Back
Messenger