Breaking News

टीम इंडिया में होगी ईशान किशन की बतौर स्पेशलिस्ट विकेटकीपर वापसी- रिपोर्ट

भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन जब से अफगानिस्तान सीरीज से ड्रॉप किए गए हैं तभी से वह सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ईशान को अनुशासनात्मक कारणों से सीरीज से ड्रॉप किया गया है। जिसके बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे खारिज कर दिया था।
अब राहुल द्रविड़ के इस बयान के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि, ईशान किशन की वापसी कैसे होगी? ऐसे में एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि ईशान किशन बतौर स्पेशलिस्ट विकेटकीपर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी कर सकते हैं।  
दरअसल, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम मैनेजमेंट का लक्ष्य केएल राहुल को विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की दोहरी जिम्मेदारियों से मुक्त करना है। जिसके  चलते टेस्ट में ईशान को एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है। हालांकि, टीम इंडिया में वापसी के लिए किशन को डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना  होगा। ईशान 19 जनवरी को झारखंड बनाम सर्विसेज मुकाबले में खेलते नजर आएंगे। 

Loading

Back
Messenger