Breaking News

Ishan Kisha की बढ़ सकती है मुश्किल, रणजी ट्रॉफी ना खेलने वाले खिलाड़ियों से नाराज BCCI

बीसीसीआई उन क्रिकेटर्स को एक कड़ा संदेश भेजने की तैयारी में है जो इस समय ना तो टीम इंडिया का हिस्सा है और ना ही रणजी ट्रॉफी जैसे अहम घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। बोर्ड ऐसे खिलाड़ियों से काफी नाराज है और जल्द ही उनके लिए एक आदेश जारी कर सकता है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ईशान किशन का है।
 ईशान ने साउथ अफ्रीका दौरे पर अचानक टीम मैनेजमेंट से ब्रेक की मांग की थी। इसके बाद वह लगातार क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड कह चुके हैं कि अगर किशन को टीम में वापसी करनी है तो उन्हें कुछ क्रिकेट खेलना होगा। 
बीसीसीआई सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, अगले कुछ दिनों में सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में अपनी राज्य टीम के लिए खेलने के लिए बीसीसीआई द्वारा सूचित किया जाएगा, जब तक कि वे राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं हैं। केवल उन खिलाड़ियों को छूट दी जाएगी जो अनफिट हैं और एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। बोर्ड जनवरी से पहले से ही आईपीएल मोड में आने वाले कुछ खिलाड़ियों से खुश नहीं है। 
वहीं सूत्र ने यहां किसी खिलाड़ी का नाम तो खुलकर नहीं लिया है, लेकिन ये समझा जा रहा है कि वॉर्निंग ईशान किशन के लिए ही है।

Loading

Back
Messenger