Breaking News

BCCI ने दिया था ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने का मौका, युवा बल्लेबाज ने ठुकराया प्रस्ताव

ईशान किशन लगातार घेरलू क्रिकेट को लेकर चर्चाओं में है। जिसके बाद हाल ही में बीसीसीआई ने उनके साथ-साथ श्रेयस अय्यर को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। घेरलू क्रिकेट खेलने की प्रतिबद्धता पूरा नहीं करने के कारण बोर्ड ने इन दो खिलाड़ियों को अनुबंध नहीं दिया है। हालांकि, कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बोर्ड सचिव जय शाह ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट पर आईपीएल को प्राथिकता नहीं देने के लिए मैसेज दिया था। लेकिन ईशान ने इस आदेश को नजरअंदाज कर दिया।  
फरवरी में कई रिपोर्ट सामने आईं थी, जिसमें कहा जा रहा था कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर फिट थे और भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होने के बावजूद उन्होंने अपनी राज्य टीमों के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था। ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबित बोर्ड ने उनसे संपर्क किया तो ईशान ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज खेलने के बोर्ड के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। 
ईशान किशन ने आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भारत के लिए खेला था। इसके बाद दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए टूर से अपना  नाम वापसी ले लिया था। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह नहीं खेले। भारतीय टीम केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर भारतीय मैदान पर नहीं खेलना चाहती थी, जिसके कारण केएस भरत और फिर ध्रुव जुरेल को मौका मिला। 

Loading

Back
Messenger