Breaking News

ICC Ranking: आईसीसी वनडे रैंकिंग में ईशान किशन ने लगाई लंबी छलांग, रोहित शर्मा टॉप 10 में बरकरार

आईसीसी ने एशेज सीरीज खत्म होने के बाद टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग (ICC Ranking) जारी की है। इस रैंकिंग में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) को एक स्थान का लाभ मिला है। जिसके बाद वो अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) की जगह खतरे में दिख रही है। दरअसल, चोटिल होने के कारण विलियमसन लंबे समय से मैदान से दूर हैं। रूट के 559 रेटिंग अंक हैं जबकि विलियमसन 883 अंक के साथ टॉप पर काबिज हैं। इस दौरान रूट ने एशेज सीरीज के दौरान 405 रन जुटाए साथ ही उन्होंने आखिरी मुकाबले में 91 रन की अहम पारी खेली। 
 
टॉप 10 में केवल एक भारतीय खिलाड़ी 
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन पांचवें नंबर पर हैं। जबकि स्टीव स्मिथ तीन स्थान ऊपर खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस कड़ी में उस्मान ख्वाजा एक स्थान ऊपर यानी सातवें नंबर पर हैं। वहीं इस टॉप 10 लिस्ट में भारत के एकमात्र खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा दसवें नंबर पर शामिल हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। 
टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारतीय स्पिनर आर अश्विन 879 अंक के साथ सबसे ऊपर काबिज हैं। उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड चौथे नंबर पर हैं। 
 
वनडे रैंकिंग में ईशान किशन को फायदा 
वहीं वनडे रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। हालांकि, भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने लंबी छलांग लगाई है। वो 15 स्थान ऊपर चढ़कर यानी 45वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि, किशन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन शानदार अर्धशतकीय पारी खेलीं। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया। इसके साथ ही वो वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जमाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। 

Loading

Back
Messenger