Breaking News

हार्दिक के आउट होने की तरह इशान किशन ने टॉम लाथम की नकल करने की कोशिश की

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में अजीबोगरीब तरीके से आउट होने के कारण बुधवार को यहां दोनों टीमों के बीच मैदान पर एक विषम स्थिति पैदा हो गई।
हार्दिक (28) को तीसरे अंपायर के एन अनंत पद्मनाभन द्वारा बोल्ड करार दिया गया जबकि स्थिति स्पष्ट नहीं थी।
हार्दिक सैंटनर की गेंद पर कट शॉट चूक गये और गिल्लियां गिर गयी जिससे न्यूजीलैंड ने बोल्ड की अपील की। यह हो सकता है कि गिल्लियां विकेटकीपर टॉम लाथम ने दस्तानों से लगकर गिरी हो, लेकिन वह सुनिश्चित नहीं थे। रीप्ले में भी साफ नहीं हो पा रहा था लेकिन तीसरे अंपायर ने मेहमान टीम के पक्ष में फैसला दिया।

लाथम जब बल्लेबाजी के लिए आये तो इशान ने विकेट के काफी करीब से कीपिंग करने की उनकी शैली को अपनाया। लाथम ने जब अपनी पहली गेंद खेली तब स्पिनर कुलदीप यादव के खिलाफ इशान ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी जबकि गेंद उनके हाथ में नहीं थी। उन्होंने इसके बाद आउट की अपील भी की।
लाथम इस दौरान क्रीज के अंदर थे। उनके खिलाफ आउट की यह अपील उस समय कामेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर को नागावर गुजरी।
गावस्कर ने कहा, ‘‘ गिल्लियां गिराना ठीक था लेकिन उन्हें अपील नहीं करनी चाहिए थी।

Loading

Back
Messenger