Breaking News

Rahul Dravid Birthday: राहुल द्रविड़ को आउट करना दिग्गज खिलाड़ियों के लिए भी नहीं था आसान, बनाए कई रिकॉर्ड्स

इंडियन क्रिकेट और क्रिकेटर्स ने पूरी दुनिया में भारत देश का नाम रोशन किया है। भारत ने कई एक से बढ़कर एक क्रिकेट के दिग्गज दुनिया को दिए हैं। वहीं इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ का नाम भी शामिल है। आज यानी की 11 जनवरी को भारतीय टीम के मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।
 
राहुल न सिर्फ अपने क्रिकेट स्किल्स और रिकॉर्ड्स की वजह से जाने जाते हैं और वह हमेशा विनम्र और कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट की दुनिया में वह मिस्टर कूल के नाम से फेमस हैं। आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर फेमस पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बारे में…
जन्म और शिक्षा
मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में 11 जनवरी 1973 को राहुल द्रविड़ का जन्म हुआ था। हांलाकि राहुल द्रविड़ का परिवार उनके जन्म के बाद बैंगलुरु में शिफ्ट हो गया था। जिसके बाद उनकी शुरूआती शिक्षा कर्नाटक में पूरी हुई थी। उन्होंने सेंट जोसफ ब्वॉय्ज हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। वहीं सेंट जोसफ कॉलेज से ही राहुल ने एमबीए की डिग्री हासिल की थी। जिस दौरान राहुल द्रविड़ कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे, उसी दौरान उनका टीम इंडिया में सिलेक्शन हुआ था।
शिद्दत से निभाते हैं जिम्मेदारी
राहुल द्रविड़ को मिस्‍टर वॉल के नाम से भी जाना जाता है। साथ ही यह टिकाऊ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। बताया जाता है कि जब राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर टिक जाते थे, तो उनको आउट करना किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता था। साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन ने ये भी साबित कर दिया है कि राहुल द्रविड़ सिर्फ एक परफेक्ट प्लेयर ही नहीं बल्कि एक परफेक्ट कोच भी हैं। उन्होंने जब भी अपने कंधों पर कोई जिम्मेदारी ली है, तो उसको पूरी शिद्दत से निभाया भी है।
जीरो पर नहीं हुए आउट
आपको बता दें कि क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में राहुल द्रव‍िड़ ने बिना जीरो या डक पर आउट हुए सबसे ज्यादा 173 पार‍ियां खेलीं। उन्होंने 10 जनवरी 2000 से 6 फरवरी 2004 के बीच यह रिकॉर्ड बनाया था। इसके साथ ही 29 अगस्त 1999 से 6 फरवरी 2004 के बीच द्रविड़ 120 वनडे पार‍ियों में भी 0 पर आउट नहीं हुए थे।
कहा जाता है मिस्टर कूल
अपने 16 साल के लंबे क्रिकेट करियर में राहुल द्रविड़ कभी अपना आपा खोते नहीं नजर आए। वहीं साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए चैंपियंस ट्रॉफी मैच में द्रविड़ अपना आपा खो बैठे थे। दरअसल, द्रविड़ रन लेते समय शोएब अख्तर से टकरा गए। ऐसे में जब अख्तर उनको कुछ बोलने लगे, तो राहुल द्रविड़ ने अपना आपा खोते हुए शोएब अख्तर से बहसबाजी की। जिसके बाद अंपायर और बाकि खिलाड़ियों ने मामले को शांत कराया था। 
ऑस्ट्रेलिया को द्रविड़ से था खौफ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन स्टीव वॉ मैच के दौरान अपने साथियों से कहते थे कि 15 मिनट में राहुल द्रविड़ का विकेट लेना है। वहीं ऐसा नहीं होने पर अन्य 10 खिलाड़ियों को आउट करने का प्रयास करना। बता दें कि स्टीव वॉ ही नहीं दुनिया के कई बड़े दिग्गज राहुल द्रविड़ के फैन हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी कराना सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा मुश्किल था।
राहुल के सम्मान में बनी दीवार
अगर आप कभी आपचिन्ना स्वामी स्टेडियम जाएंगे, तो वहां पर आपकी मुलाकात ‘द वॉल’ से होगी। स्टेडियम के बाहर दीवार पर लिखा है कि कमिटमेंट,क्लास और कंसिसटेंसी। दरअसल, टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करने पर राहुल द्रविड़ के सम्मान में यह दीवार बनाई गई थी। इस दीवार का उद्घाटन सचिन तेंदुलकर ने किया था। 

Loading

Back
Messenger