साउथ अफ्रीका को इसी साल की शुरुआत में जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड के दौरे पर एक नई टेस्ट टीम भेजनी पड़ी थी। साउथ अफ्रीका में टी20 लीग खेली जा रही थी। ऐसे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड क्रिकेट से अनुरोध किया था कि वे दो मैचों की टेस्टी सीरीज के शेड्यूल को आगे-पीछे कर दें, लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड इसके लिए तैयार नहीं हुआ था। इसको लेकर कगिसो रबाडा ने कहा कि ये स्वीकार्य नहीं है।
दरअसल, कगिसो रबाडा के अलावा कई बड़े खिलाड़ी न्यूजीलैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने नहीं जा पाए थे। 7 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना पड़ा था। यहां तक कि जो कप्तान था, उसको भी एक टेस्ट मैच का भी अनुभव नहीं था। इस सीरीज को मेजबानों ने ही 2-0 से जीता। उस विवादास्पद प्रकरण को देखते हुए कगिसो रबाडा ने उम्मीद जताई कि खिलाड़ियों को दोबारा ऐसे अप्रिय क्षणों से नहीं गुजरना पड़ेगा।
रबाडा ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि, ये बहुत ही अस्वीकार्य था और आज भी स्वीकार्य नहीं है। ये स्पष्ट एक योजना संबंधी मुद्दा था। ये अस्वीकार्य है, इसके बारे में मैं बस इतना ही कहूंगा। रबाडा ने ये भी कहा कि जो खिलाड़ी गए, उनकी आलोचना नहीं की जा सकती, क्योंकि उनसे जाने के लिए पूछा गया और आखिर में वे ना करने वाले नहीं थे। उन्होंने कहा कि ये एक प्लानिंग का मुद्दा था।
उन्होंने क्रिकेट साउथ अफ्रीका पर भी सवाल उठाया और कहा कि, ये एक प्लानिंग का मुद्दा है और इसका संबंध उच्च स्तर पर क्या हो रहा है उससे है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ क्या हुआ।