Breaking News

इटालियन कप फुटबॉल: इंटर मिलान और युवेंटस के बीच सेमीफाइनल का पहला चरण ड्रॉ रहा

तूरिन। इंटर मिलान और युवेंटस के बीच इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।
इस मैच में खिलाड़ियों के बीच काफी नोकझोंक हुई और कुल तीन खिलाड़ियों को लाल कार्ड दिखाया गया।
मंगलवार को खेले गए इस मैच में रोमेलु लुकाकू ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में पेनल्टी को गोल में बदलकर इंटर मिलान को बराबरी दिलाई।

इसे भी पढ़ें: IPL 2023: Delhi Capitals की लगातार दूसरी हार, गुजरात टाइटंस ने दिलचस्प मुकाबले में 6 विकेट से हराया

इसके कुछ देर बाद दर्शकों पर ताना मारने के लिए उन्हें दूसरा पीला कार्ड देखने को मिला।
इससे पहलेजुआन कुआड्राडो ने युवेंटस को 83वें मिनट में बढ़त दिलाई थी। कुआड्राडो मैच समाप्त होने के बाद इंटर मिलान के गोलकीपर समीर हंडानोविक से भिड़ गए जिसके कारण इन दोनों को लाल कार्ड दिया गया।

Loading

Back
Messenger