Breaking News

वुशु एथलीट को आया हार्ट अटैक, मैच के दौरान ही तोड़ा दम- Video

भारत में हार्ट अटैक के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे अब एथलीट भी अछूते नहीं रह गए हैं क्योंकि जयपुर के एक वुशु एथलीट की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। दरअसल, ये मामला चंडीगढ़ का है जहां तीन दिन पहले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशु चैंपियनशिप खेली जा रही थी। एक फाइट के दौरान 21 वर्षीय मोहित शर्मा को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तुरंत चंडीगढ़ में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
वुशु चैंपियनशिप के आयोजक दीपक कुमार ने बताया कि मोहित पहला राउंड जीत चुका था और दूसरे राउंड में भी आगे चल रहा था। रिंग में दाखिल होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और मुंह के बल नीचे गिर पड़े। रेफरी ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन उसका प्रयास असफल रहा। दीपक कुमार ने बताया कि मोहित की मौत हो चुकी थी। मोहित को हार्ट अटैक आने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है। 
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस क्षेत्र के एसएचओ ने बताया कि यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए टूर्नामेंट के दौरान मोहित शर्मा की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। शव को खरार के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिवार को शव सौंपे जाने से पहले उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। 

Loading

Back
Messenger