आईपीएल 2024 से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हैरी ब्रूक के बाद अब साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को चुना है। वहीं आईपीएल ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। वहीं टीम ने लुंगी की जगह फ्रेजर-मैकगर्क को शामिल किया है।
आईपीएल द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, दिल्ली कैपिटल्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के आगामी संस्करण के लिए लुंगिसानी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में ऑलराउंडर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को नामित किया है। लुंगी एनगिडी, जिन्होंने 14 आईपीएल मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं। वह चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। फ्रेंजर-मैकगर्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो ODI मैच खेले हैं और 50 लाख रुपये की रकम खर्च कर डीसी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।
🚨 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞 🚨
Australia’s young sensation 𝗝𝗮𝗸𝗲 𝗙𝗿𝗮𝘀𝗲𝗿-𝗠𝗰𝗚𝘂𝗿𝗸 is all set to don the DC colours 🔵🔴 for #IPL2024 🫶🏼
He replaces 𝗟𝘂𝗻𝗴𝗶 𝗡𝗴𝗶𝗱𝗶 who has been ruled out due to an injury 🔻
#YehHaiNayiDilli #JakeFraserMcGurk pic.twitter.com/FqxweYmNt9— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 15, 2024
ब्रूक के टूर्नामेंट से हटने के बाद एनगिडी का चोट के चलते बाहर होना दिल्ली कैपिटल्स के लिएए बड़ा झटका है। इंग्लिश बल्लेबाज ने पु्ष्टि की है कि वह पारिवारिक त्रासदी के बाद आईपीएल नहीं खेलेंगे और घर वालों के साथ समय बिताएंगे। ब्रुक ने खुलासा किया कि उसकी दादी की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था, और वह अपने परिवार के सदस्यों के करीब रहना चाहते हैं।