Breaking News

लगता था मैं उसे हर गेंद पर… James Anderson ने विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात

हाल में रिटायर हुए इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। वहीं क्रिकेट की दुनिया में एंडरसन का नाम एक महान गेंदबाज के तौर पर शामिल है। एंडरसन ने संन्यास के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज विराट कोहली के साथ अपनी राइवलरी को लेकर अहम बात कही। 
साल 2014 में जब कोहली ने पहली बार इंग्लैंड का दौरा किया था तब एंडरसन ने उन्हें काफी परेशान किया था। इसके बाद जब कोहली ने वापसी की और जब 2018 में वह इंग्लैंड गए तो एंडरसन को उन्होंने काफी परेशान कर दिया। एंडरसन एक भी बार कोहली को आउट नहीं कर पाए। इन दोनों की प्रतिद्वंद्विता का लुत्फ पूरा क्रिकेट जगत लेता था। एक स्विंग का बादशाह तो एक रन चेजर। 
एंडरसन ने क्या कहा?
लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद एंडरसन ने उनकी और कोहली के बीच की प्रतिस्पर्धा पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप काफी उतार-चढ़ाव देखते हैं। कुछ सीरीजों में आप शानदार महसूस करते हैं और कुछ में नहीं, बल्लेबाज आपसे बेहतर कर जाता है। विराट कोहली जब शुरुआत में आए थे तो मुझे लगता था कि मैं उन्हें हर बॉल पर आउट कर सकता हूं। लेकिन हाल ही में मुझे लगा कि मैं उन्हें आउट नहीं कर सकता। आप काफी छोटा महसूस करते हो। 
कोहली और एंडरसन पहली बार साल 2014 में आमने-सामने हुए थे। इस दौरान 10 पारियों में एंडरसन ने पांच बार कोहली को अपना शिकार बनाया। 2016 में जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई तो कोहली ने एंडरसन को खूब छकाया। 2018 में टीम इंडिया ने फिर इंग्लैंड का दौरा किया और इस बार सभी को इंतजार था कि कोहली किस तरह से एंडरसन का सामना करते हैं। कोहली ने इस बार डटकर उनका सामना किया। एंडरसन इस बार कोहली को एक भी बार आउट नहीं कर पाए और कोहली के बल्ले से इस दौरे पर 700 से ज्यादा रन निकले। तीन साल बाद 2021 में एंडरसन ने कोहली को इंग्लैंड में दो बार आउट किया। 

Loading

Back
Messenger