इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडी के खिलाफ अपना आखरी टेस्ट मैच खेला जिसमें इंग्लिश टीम को बेहतरीन जीत मिली। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को इंग्लिश और वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर्स दिया गया। जेम्स एंडरसन ने इसी मैदान से अपना टेस्ट करियर शुरू किया था और इसी मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। 41 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने ऐलान किया था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट होगा।
बता दें कि, एंडरसन अभी संन्यास के मूड में नहीं थे लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स और कोच बैकुलम से बातचीत के बाद उन्होंने ये कदम उठाया। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 6 विकेट गंवा दिए थे और मैच की स्थिति देखते हुए ये साफ हो गया था कि ये टेस्ट मैच तीसरे दिन की खत्म हो जाएगा।
#TheGreatest pic.twitter.com/fHHfefbAy9
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
जेम्स एंडरसन के माता-पिता, पत्नी और बच्चे इस दौरान स्टेडियम में मौजूद रहे। जेम्स एंडरसन के मैदान पर उतरने से पहले इंग्लिश क्रिकेटर्स और कैरेबियाई क्रिकेटर्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए तैयार खड़े थे। ये वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट ने शेयर किया है।