James Anderson जल्द क्रिकेट को कहेंगे अलविदा! वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में खेल सकते हैं आखिरी मैच
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2024/05/james-anderson_large_1518_150-822x483.webp)
इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को लेकर अक्सर ये बातें होती हैं कि वह क्रिकेट को अलविदा कब कहेंगे? लेकिन अब ऐसा लगता है कि एंडरसन ने क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। 41 साल के दिग्गज गेंदबाज लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं लेकिन एक शख्स के कारण उन्होंने संन्यास का फैसला कर लिया है।
अंग्रेजी अखबार द गर्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक एंडरसन जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। इस साल इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज और श्रीलंका की मेजबानी करेगी। इन दोनों सीरीजों में एक मैच एंडरसन के घर ओल्ड ट्रेफर्ड में होगा और ये मैच एंडरसन का आखिरी मैच हो सकता है।
अखबार की रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने एंडरसन से बात की है और कहा है कि 2025-26 में होने वाली एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड की टीम भविष्य की तरफ देख रही है। इस बात का साफ मतलब है कि एंडरसन भविष्य की नीतियों में फिट नहीं बैठ रहे हैं। इसका मतलब है कि मैक्कलम ने जता दिया है कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम में एंडरसन के लिए अब जगह नहीं है और बेहतर यही होगा कि वह संन्यास ले कर बाहर बैठें।