Breaking News

जापान की महिला टीम Olympic Qualifier के सेमीफाइनल में, चिली की टीम को हराया

रांची। जापान ने पहले दो क्वार्टर में एक-एक गोल करके चिली को 2-0 से हराकर मंगलवार को यहां एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जापान की तरफ से पहला गोल काना उराता ने पहले मिनट में ही कर दिया था। उन्होंने यह मैदानी गोल खेल के 23वें सेकंड में किया। इसके बाद मियु हासेगावा ने 23वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर उसकी बढ़त दोगुनी की। जापान इस तरह से पूल ए में सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। विश्व में पांचवें नंबर की टीम जर्मनी के भी सात अंक थे लेकिन वह गोल अंतर के कारण इस पूल में शीर्ष पर रहा। 
 

इसे भी पढ़ें: सुमित नागल ने रचा इतिहास, Australian Open के दूसरे दौर में पहुंचे, 27वें नंबर के खिलाड़ी को हराया

गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में जापान का सामना पूल बी से शीर्ष पर रहने वाली टीम से होगा, जबकि जर्मनी अन्य पूल से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा। जापान की टीम ने शुरू में ही अपने इरादे जतला दिए और पहले मिनट में ही गोल करने से उसने चिली को दबाव में ला दिया था। उसने इसके बाद भी अपना दबदबा बनाए रखा। विश्व में 23वें नंबर के चिली ने मध्यांतर के बाद अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जापान ने अपनी पूरी ताकत गोल बचाने पर लगा दी। जापान ने भी तीसरे क्वार्टर में दो पेनल्टी कार्नर हासिल किए थे लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पाया। जापान को अंतिम 6 मिनट में भी दो पेनल्टी कार्नर मिले थे।

Loading

Back
Messenger