आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बड़ा फायदा हुआ है। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेले गए दो मुकाबलों में बुमराह का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा। जिसके बाद वह टेस्ट में भी नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले वह वनडे और टी20 में नंबर वन के पद पर काबिज हैं।
बता दें कि, जसप्रीत बुमराह इकलौते ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जो तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 की गद्दी हासिल कर चुके हैं। उनसे पहले ये कोई और नहीं कर पाया है। भारत की ओर से इससे पहले आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और बिशन सिंह बेदी टेस्ट में नंबर 1 गेंदबाज बने हैं। लेकिन तीनों ही स्पिनर हैं। बुमराह ने विशाखापट्टनम टेस्ट में कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे। जिसमें पहली पारी में तो उन्होंने कुछ 6 विकेट लिए थे।
India pacer tops the bowling charts in ICC Men’s Test Player Rankings for the first time 🤩https://t.co/FLqiGNGUTr
— ICC (@ICC) February 7, 2024
881 रेटिंग पॉइंट्स के साथ बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने हैं। जबकि साउथ अफ्रीका के कगीसो रबाडा़ 851 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे और तीसरे नबंर पर आर अश्विन 841 रेटिंग पॉइंट्स के साथ हैं।
विशाखापट्टनम टेस्ट में आर अश्विन को औसत प्रदर्शन का नुकसान उठाना पड़ा और वह दो पायदान नीचे लुढ़क गए, वहीं बुमराह को तीन पायदान का फायदा मिला। चोथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हैं, वहीं पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही जोश हेजलवुड हैं। छठे नंबर पर श्रीलंकाई गेंदबाज प्रभात जयसूर्या, सातवें, आठवें और नौवें और 10वें नंबर पर क्रम जेम्स एंडरसन, नाथन लियोन, रविंद्र जडेजा और ओली रॉबिन्सन हैं।
विलियमसन नंबर 1 पर काबिज
वहीं बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन नंबर 1 पर जमे हुए हैं। एक पायदान के फायदे के साथ स्टीव स्मिथ दूसरे पायदान पर हैं। इंग्लै्ंड के खिलाफ शुरू के दो टेस्ट मैच ना खेलने का खामियाजा विराट कोहली को भुगतना पड़ा। जिस कारण वह अब सातवें नंबर पर खिसक गए हैं। तीसरे नंबर पर जो रूट, चौथे, पाचंवें और छठे नंबर पर क्रम से डेरेल मिचेल, बाबर आजम और उस्मान ख्वाजा हैं। वहीं रोहित शर्मा को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह अब 13वें पायदान पर खिसक गए हैं।