Breaking News

Champions Trophy 2025 से पहले भारत को बड़ा झटका, बेड रेस्ट पर रहेंगे जसप्रीत बुमराह

चैंपियंस ट्रॉपी 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट में बताया गया कि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बेड रेस्ट पर रहना होगा। बुमराह के आगे खेलने का फैसला उनके बैक की सूजन ठीक होने के बाद ही होगा। बुमराह पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया दौरे से घर वापस लौटे, जिसमें पांच टेस्ट खेले गए थे। 
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि बुमराह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जाएंगे लेकिन अभी उसके लिए तारीख तय नहीं है। इसके अलावा बताया गया कि बुमराह की वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं की जाएगी। उन्हें फिलहाल घर पर रेस्ट करने के लिए कहा गया है। 
साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि, बुमराह अगले हफ्ते तक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जा सकते हैं, लेकिन अभी कोई तारीख तय नहीं है। उन्हें घर पर बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। जिससे मांसपेशियां रिकवर हों और सूजन हटे। एक बार ऐसा हो जाता है तो उसके बाद आगे का कार्यक्रम तय होगा। 
सूत्रों ने बताया कि, बेड रेस्ट सुनने में अच्छा नहीं लगता है। मैं उम्मीद करता हूं कि ये डिस्क बल्ज या मांसपेशियों में सूजन ना हो जा हाई ग्रेड की होती है। अप्रोच उनके साथ समान होनी चाहिए। उन्हें रूई में लपेटें और उनके जैसी प्रतिभा को बचाएं। 
साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि, टीम इंडिया पूर्व स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच रामजी श्रीनिवास ने बुमराह की रिकवरी को लेकर बात की। रामजी श्रीनिवास ने कहा कि, अगर एडिमा फॉर्मेशन के कारण कोई दिक्कत हो तोसूजन हो जाती है। जो मांसपेशियों में टूटन के लेवल पर निर्भर करता है। अगर ये एक डिस्क बल्ज सूजन है तो फिर रिकवरी ग्रेड, व्यक्तिगत ताकत, मेडिकल हस्तक्षेप और मेडिकल के बाद रिहैब कार्य पर भी निर्भर करती है।

15 total views , 1 views today

Back
Messenger