मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी कीय़ ये अलग बात है कि उन्हें विकेट नहीं मिला और उनकी टीम भी मैच 20 रन से हार गई। दरअसल, सीएसके द्वारा बनाए गए 207 रन के स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के नाबाद 105 रन की बदौलत 20 ओवर में 186 रन ही बनाए। इस मैच में एमएस धोनी ने आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या के खिलाफ 4 गेंद में 20 रन बटोरे थे और बाद में यही 20 रन MI के हार का कारण बनें।
वहीं मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। वहीं दोनों का ड्रेसिंग रूप का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुमराह धोनी के साथ तस्वीर ले रहे हैं।
जबकि बुमराह ने अपने इंस्टग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, माही भाई से लंबे समय बाद मिला। उसने मुलाकात करते हुए काफी अच्छा लगा। वहीं बुमराह के तस्वीर शेयर करते ही फैंस ने भी कॉमेंट करना शुरू कर दिए।
Met Mahi bhai after so long, felt good to catch up! 🤝🏼 pic.twitter.com/JI6ayeeFMZ
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) April 15, 2024
फिलहाल, आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है। जिसके पहले ही खबर आ चुकी हैं कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह शायद मुंबई इंडियंस छोड़ सकते हैं। ऐसे में बुमराह की तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा कि चेन्नई सुपर किंग्स में आ जाओ मथिशा पथिराना के साथ डेथ ओवर में बॉलिंग करना।
Bumrah with Pathirana at death for CSK is all I could dream for 🥵 pic.twitter.com/jAF7YT9uje