इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, धर्मशाला में खेला जाएगा मुकाबला

धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह की वापसी होने की संभावना है। इस टॉप तेज गेंदबाज को वर्कलोड मैनेज के कारण रांची टेस्ट में आराम दिया गया था। हालांकि, अब जब सीरीज खत्म हो चुकी है तो टीम इंडिया खिलाड़ियों को आराम देने की अपनी नीति जारी रखेगी।
वहीं क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ अन्य खिलाड़ियों को आराम दिए जाने से बुमराह की शुरुआती एकादश में वापसी होगी। भारत के तेज आक्रामण की अगुवाई बुमराह ही करेंगे। हालांकि, वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण भारतीय उपकप्तान को टेस्ट टेस्ट में आराम दिया गया था। लेकिन अब जब सीरीज कुछ और दिनों के ब्रेक के साथ खत्म होगी तो बुमराह एक्शन में लौटेंगे।
रांची टेस्ट में बुमराह की गैरमौजूदगी में बंगाल के गेंदबाज आकाश दीप को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। जिसे उन्होंने बखूबी अंजाम दिया। उन्होंने सिराज के साथ जोड़ी बनाई और बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं धर्मशाला में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की स्थिति में बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है।