राजकोट टेस्ट में बेहतरीन जीत के बाद अब भारतीय टीम रांची में सीरीज सील करने उतरेगी। वहीं 23 फरवरी से रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले कहा जा रहा है कि, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है। क्रिकबज कि रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम मंगलवार को राजकोट से रांची के लिए रवाना होगी। लेकिन बुमराह के टीम के साथ यात्रा करने की संभावना नहीं है और वह राजकोट से अहमदाबाद लौट जाएंगे।
जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला भारतीय टीम के वर्कलोड मैनेजमेंट का हिस्सा है। बुमराह ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 17 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 80.5 ओवर की गेदंबाजी की है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें रेस्ट देना चाहता है। विशाखापट्टनम टेस्ट कि लिए सिराज को भी इसी तरह आराम दिया गया था। जिसके बाद सवाल ये है कि बुमराह की जगह टीम में किसे जगह मिलेगी।
जसप्रीत बुमराह धर्मशाला में होने वाली सीरीज के पांचवां और अतिम टेस्ट खेलेंगे या नहीं ये बाद में तय होगा। ये 23 फरवरी से शुरू होने वाले रांची टेस्ट के नतीजे पर निर्भर करेगा। वहीं तेज गेदंबाज मुकेश कुमार रांची टेस्ट के लिए फिर से टीम में शामिल हो सकते हैं। मुकेश को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड में हिस्सा हैं, लेकिन रणजी खेलने की खातिर उन्हें राजकोट टेस्ट मैच से रिलीज कर दिया था।
फिलहाल, भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रनों से हराया था जो रनों के हिसाब से टेस्ट में उनकी सबसे बड़ी जीत है। भले ही बुमराह ने केवल दो ही विकेट लिए हों, लेकिन उन्हें टेस्ट के दौरान बहुत योगदान दिया। पहली पारी में स्कोरिंग को कम कर दिया गया।