Breaking News

नीलामी के बाद भी IPL 2023 में खेलते दिखेंगे Jasprit Bumrah, NCA रख रहा हेल्थ पर पैनी नजर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैचों और तीन वनडे मुकाबलों के लिए टीम की घोषणा कर चुका है। इस घोषणा के बाद साफ हो गया कि जसप्रीत बुमराह को ना ही बचे हुए दो टेस्ट मुकाबले खेलने के लिए टीम में जगह मिली है और ना ही वनडे मुकाबले खेलने के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। इस घोषणा के साथ ही भारतीय फैंस काफी नाराज हुए है।

दरअसल जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में शामिल करने के लिए अब तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है। यही कारण है कि जसप्रीत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के दो मैचों के लिए शामिल नहीं किया गया है। बीसीसीआई नहीं चाहता है कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट होने से पहले टीम में लौटें।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के इस वर्ष वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की संभावना पूरी तरह से बनी हुई है। अगर भारतीय टीम एक और मुकाबला जीत जाती है तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली टीम के तौर पर फाइनल हो जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम को वर्ष के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी भी करनी है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह को इन दो बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम के लिए उपस्थित होना जरुरी है। ऐसे में बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं ले रही है।

आईपीएल में आ सकते हैं नजर
माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में खेलते हुए दिखाई दे सकते है। आईपीएल के जरिए ही वो क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे। बता दें कि आईपीएल में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलते है। मुंबई इंडियंस की ओर से उन्हें हर वर्ष 12 करोड़ रुपये का भुगतान होता है। अगर जसप्रीत आईपीएल में वापसी करते हैं तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट कमेटी उनपर पड़ने वाले वर्कलोड पर भी नजर रखेगी क्योंकि जसप्रीत आगामी टूर्नामेंट को देखते हुए भारतीय टीम के लिए अधिक महत्वपूर्ण है।

इस कारण नहीं थे टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा
बता दें कि जसप्रीत बुमराह बीते पांच महीनों से लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है। उन्हें चोट लगी थी और स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था जिस कारण उन्होंने टी20 विश्व कप में भी हिस्सा नहीं लिया था। वो लगातार एनसीए के हेल्थ कैंप ने अपना इलाज करा रहे थे और फिटनेस पर ध्यान दे रहे थे। माना जा रहा था कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जसप्रीत कुछ प्रैक्टिस मैच खेल सकते थे मगर एनसीए ने इसकी अनुमति नहीं दी।

Loading

Back
Messenger