Breaking News

दाऊद इब्राहिम के कारण बढ़ गई पू्र्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की मुश्किल, घर में होना पड़ा नजरबंद

भारत का मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम इस समय कड़ी सुरुक्षा के बीच कराची अस्पताल में भर्ती है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसी अज्ञात ने दाऊद को जहर दे दिया है। इस घटना के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को उनके परिवार के साथ घर में नजबंद रखा गया है। बता दें कि, जावेद मियांदाद दाऊद इब्राहिम का करीबी रिश्तेदार है। दाऊद इब्राहिम की बेटी की शादी मियांदाद के बेटे के साथ हो रखी है। 
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि पूर्व क्रिकेटर को उनके पूरे परिवार के साथ घर में नजरबंद रखा गया है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि पाकिस्तानी अधिाकारियों ने एहतियात के तौर पर जावेद मियांदाद और उनके परिवार को घर में नजरंबद रखा है। 
बता दें कि, कई पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स और पत्रकारों का दावा है कि दाऊद इब्राहिम को अज्ञात लोगों ने दो दिनों तक जहर दिया था और उसके बाद उसे कराची के एक अस्पताल में भर्तीय कराया गया था। 1993 के मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी दाऊद कड़ी सुरक्षा में इलाज करा रहा है। फिलहाल दाऊद की हालात गंभीर बनी हुई है और उसके लिए एक पूरी मंजिल को सील कर दिया गया है। 
गौरतलब है कि, कई इंटरनेशनल मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आने वाले दाऊद इब्राहिम की बड़ी बेटी माहरुख इब्राहिम की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद के साथ 2006 में हुई थी। इस नाते दोनों एक दूसरे के समधी हैं। 26 दिसंबर 1955 को बॉम्बे में जन्में दाऊद इब्राहिम को 1993 मुबंई बम धमाके का मास्टरमाइंड माना जाता है। 

Loading

Back
Messenger