Breaking News

Jay Shah ने आधिकारिक कार्यक्रम से पहले साझा किया Asia Cup 2023 का शेड्यूल, PCB ने जताया ऐतराज

एशिया कप 2023 का शेड्यूल एएशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मिलकर जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के मुताबिक इस बार टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में होगा। टूर्नामेंट में इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका में मुकाबले खेले जाएंगे।
 
वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस शेड्यूल को जारी करने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। लाहौर में आधिकारिक समारोह से पहले आगामी एशिया कप 2023 के कार्यक्रम का खुलासा करने के लिए बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह से पीसीबी ने नाराजगी व्यक्त की।
 
जानकारी के मुताबिक पीसीबी ने 19 जुलाई को लाहोर में इवेंट के जरिए एशिया कप के शेड्यूल को जारी करने की तैयारी की थी। इस दौरान ट्रॉफी का उद्घाटन भी किया जाना था। इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों और ज़का अशरफ की अध्यक्षता वाली पीसीबी क्रिकेट प्रबंधन समिति (सीएमसी) की उपस्थिति थी।
 
वहीं पाकिस्तान ने आरोप लगााया है कि इस कार्यक्रम की शुरुआत से महज 30 मिनट पहले ही एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने शाह ने एशिया कप कार्यक्रम की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए कर दी।  इससे पीसीबी असंतुष्ट और निराश महसूस कर रहा है। पीसीबी ने कहा कि इस तरह कुछ समय पहले एशिया कप के शेड्यूल को जारी करना सही नहीं है। इस मामले पर एसीसी की ओर से कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के समय में आधे घंटे का फर्क है। ऐसे में 30 मिनट की जल्दी इस फर्क के कारण ही हुई है।
 
दो सितंबर से होगी शुरुआत
भारत बुधवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत दो सितंबर को कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा जबकि 10 सितंबर को कोलंबो में सुपर चार चरण में उसका सामना फिर अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी से होगा। ऐसा भी मौका बन सकता है कि 15 दिन के अंदर भारत-पाक तीसरी बार एक दूसरे के आमने सामने हों और ऐसा दोनों टीमों के 17 सितंबर को प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की स्थिति में हो सकता है। 
 
छह टीमों का यह एक दिवसीय टूर्नामेंट 30 अगस्त से मुल्तान में आरंभ होगा जिसमें मेजबान पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगा। यह टूर्नामेंट आईसीसी विश्व कप की तैयारियों के लिए अहम होगा। एशिया कप ‘हाइब्रिड मॉडल’ के आधार पर खेला जा रहा है जिसमें चार मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे जबकि फाइनल सहित नौ अन्य मुकाबले श्रीलंका के कैंडी और कोलंबो में आयोजित होंगे। भारत के अलावा पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप ए में शामिल हैं जबकि अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ग्रुप बी की टीमें हैं। एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पहले दौर के बाद पाकिस्तान इसमें ए1 और भारत ए2 टीम बना रहेगा, भले ही उनके स्थान कोई भी रहें। अगर इन दोनों में से कोई भी टीम क्वालीफाई नहीं करती है तो नेपाल उनकी जगह लेगा। इसी तरह ग्रुप बी में श्रीलंकाई टीम बी1 और बांग्लादेश बी2 टीम हेगी। 

Loading

Back
Messenger