Breaking News

जिनको टेस्ट क्रिकेट की भूख… Ishan Kishan को कप्तान रोहित शर्मा ने लिया आड़े हाथों

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उन खिलाड़ियों पर निशाना साधा है जिनके अंदर टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख नहीं है। दरसअल, रांची टेस्ट फतेह करने के बाद रोहित शर्मा ने बिना नाम लिए ईशान किशन और हार्दिक पंड्या की ओर इशारा किया। बता दें कि, ये खिलाड़ी फिट हैं फिर भी रणजी ट्रॉफी में भाग नहीं लिया। यहां तक बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी उनको चेतावनी दी थी और बाद में पत्र लिखकर भी सभी खिलाड़ियों को चेताया था।
रांची टेस्ट मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस सभी खिलाड़ियों पर निशाना साधा, जो टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने कहा कि, देखो, टेस्ट क्रिकेट सबसे कठिन फॉर्मेट है। जिन खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट की भूख नहीं है, वह देखकर ही पता चल जाता है। उन सबको खिलाने का क्या फायदा? ये बहुत ज्यादा मेहनत करने वालों का फॉर्मेट है। रोहित ने सीधे तौर पर ईशान किशन पर हमला किया है। 
बता दें कि, ईशान किशन साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की टी20 और टेस्ट टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए टी20 और टेस्ट टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद उन्होंने खुद को सेलेक्शन के लिए उपलब्ध ही नहीं कराया। भारत ने घरेलू सरजमीं पर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेली और अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लेकिन ईशान किशन का नाम नहीं है। 
चयनकर्ता और हेड कोच राहुल द्रविड़ स्पष्ट कर चुके हैं कि ईशान किशन ने कुध को सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं कराया है। ऐसे में उनका चयन होना मुश्किल है। अगर ईशान किशन इस सीरीज के लिए चुने जाते हैं तो फिर ध्रुव जुरेल जैसे युवा विकेटकीपर को चुनने की जरूरत नहीं पड़ती। क्योंकि बैकअप विकेटकीपर केएस भरत होते। हालांकि, ईशान किशन अब टेस्ट 
टीम में लंबे समय तक नहीं चुने जा सकते, क्योंकि वो रणजी ट्रॉफी नहीं खेली।   

Loading

Back
Messenger